Dil ke Jajbaat

SAD SHAYARI
www.shayaridilki.com
www.shayaridilki.com
जज्बात अच्छे हैं ,
ख़यालात अच्छे हैं… 
 कुछ कहने की बात ही नही, तुम हो 
तो हर लफ्ज़ सच्चे हैं…… 
www.shayaridilki.com
www.shayaridilki.com
दर्द समुन्दर भर है सीने में ,
दिखाना शुरू करूंगा,
तो उम्र बीत जाएगी ,
इसलिए हसता रहता हूँ ,
poem, shayari, kavita, sad shayari
पर लोग समझते हैं मुझे फर्क ही नहीं परता,
क्या कहुँ किसे कहूं यही सोंच के चुप रह जाता हूँ ,
बता कर भी क्या फायदा ,
ये दुनिया समझने से पहले समझाने लगेगी,
जानने से पहले जताने लगेगी,
दुनिया की समाज की रस्मों से डराने लगेगी ,
और जब एक सुशांत सिंह राजपूत चला जायेगा ,
तब मुझसे बात करो,
दिल के जज्बात कहो,
ये नगमों की तरह गुनगुनाने लगेगी,
सच है काफिर होना अच्छा है ,
जीना अपनी शर्तों पे ,
खुश रहना संतुष्ट रहना ,
यही तो जिंदगी का रस देता सच्चा है ,
www.shayaridilki.com
www.shayaridilki.com
खयाल ये हमने पाल रखा है ,
क्या करे… 
मुश्किल है जीना पर ये भी सवाल दिल में  रखा है…. 
जियेंगे  कैसे?
तुम आज हो कल भी रहोगे ,
रहोगे दिल में बरसों,
www.shayaridilki.com
 दिल के जज्बात हैं ,
क्या करे बदलेंगे नहीं एक दिन में,
एक खालीपन सा है ,
एक सूनापन सा है ,
जज्बात अच्छे हैं ,
ख़यालात अच्छे हैं… 
 कुछ कहने की बात ही नही, तुम हो 
तो हर लफ्ज़ सच्चे हैं,
तुम थे हो और रहोगे दिल में…
www.shayaridilki.com
 In the memory of Sushant Singh Rajput
#hindishayari #hindipoem #shayari sad #
Affiliate Disclosure: Hey There! Some links on this page are affiliate links which means that , if you choose to make a purchase, I may earn a small commission at no extra cost to you. I greatly appreciate your support.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *