Yalgaar- A tribute to Carryminati
यलगार है उसकी कहानी,
नहीं लगती ये है सिर्फ उसकी बयानी,
हर शब्द है गहरे मतलब लिए ,
जो भी उसने किया महसूस वही तो हमने तुमने भी किये ,
अर्थ का अनर्थ कर जिसने भी मज़े लिए
सबकी उसने एक साथ है खबर ली ,
लोग कहते हैं कहते रहेंगे
ज़िंदगी है ये अपनी किसी और से क्यों डरेंगे,
दिल है जिसने भी दुखाया माफ़ उनको हम करते चलेंगे,
लेकिन क्या किया है उन्होंने ये कभी नहीं हम भूलेंगे,
यही है दास्ताँ यलगार की ,
लोगों का CarryMinati के लिए प्यार की,
है उसने किया जिक्र हर उस शख्स का ,
जिसे था उसने कभी अपना समझा,
पर दगा दिया उन्होंने किया इस्तेमाल उसका ,
है ललकार ये है यलगार ये ,
कुछ घटिया लोगों ने उसकी दरियादिली को कमजोरी समझा ,
उसने दिया उनको content था ,
हर पल हर बार उसने उसे अपना भाई समझा ,
और दिया बदले में इन्होने उसे धोखा ,
कर दिया है उसने अब yalgaar है ,
दर्शकों का मिल रहा उसे अब प्यार है ,
देखो बन गया वो youtube का बादशाह ,
जिससे लोगो ने चाहा उलझना वो तो है Roasting videos का शहंशाह ,
उसकी बोली है अक्खर,
जो हैं बुरे दिल के आते हैं उन्हें चक्कर,
CarryMinati अब नाम नहीं brand है,
लेती जनता उसके लिए stand है ,
है बस यही कहना ये youtube की जनता ,
देना हमेशा सही का साथ ,
जो करता हो मदद जिसका दिल हो साफ़ ,
नहीं करता हो फरेब बस शब्दों से करता हो इन्साफ।